India‑US व्यापार वार्ता में भारत ने डिजिटल टैक्स शर्तों को ठुकराया

 


30 जुलाई 2025
भारत‑अमेरिका व्यापार समझौता बातचीत के दौरान भारत ने अमेरिका की एक शर्त को ठुकराया जिसमें भारत को भविष्य में Equalisation Levy जैसी डिजिटल टैक्स पॉलिसी न अपनाने की गारंटी देने को कहा गया था। वाणिज्य मंत्रालय के कानूनी सलाहकारों ने इसे “एकतरफा बाध्यता” बताया। भारत ने कहा कि ऐसी शर्तें पारदर्शिता या निति संबंधी समता नहीं लातीं, और इससे उसकी भविष्य की डिजिटल नीति सीमित हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form